Entertainment : Janhvi Kapoor की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग हुई शुरू, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Janhvi Kapoor की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग हुई शुरू, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Uma Kothari
2 Min Read
janhvi kapoor-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन(Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को शशांक खेतान द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा हैं। दोनों वरुण और जाह्नवी की जोड़ी इस फिल्म में दूसरी बार नजर आएंगी। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बात का हिंट खुद जाह्नवी कपूर ने पोस्ट शेयर कर दिया है।

Janhvi Kapoor ने पोस्ट किया शेयर

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से जुड़ा एक पोस्ट मनीष मल्होत्रा ने किया है। ऐसे में इस पोस्ट को अभिनेत्री Janhvi Kapoor ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari shoot begins post

इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि फिल्म की नेम प्लेट के साथ फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी जा रही है। इस पोस्ट से साफ दिखाई दे रहा है कि ये फिल्म के पहले दिन के शूट है। पोस्ट में कैप्शन लिखा, ”पहला दिन”।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इसके अलावा करण जौहर ने भी फिल्म से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा आदि पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की गई है।

इस पोस्ट पर करण ने कैप्शन लिखा, “जस्ट प्योर लव, सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी की अपने परिवार के साथ शूटिंग शुरू… उन्हें प्यार और आशीर्वाद दें! सिनेमाघरों में, 18 अप्रैल 2025”

Share This Article