Big News : मंदिर जा रहे युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंदिर जा रहे युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
Youth dies due to bee attack
प्रतीकात्मक तस्वीर

चैती मंदिर जा रहे एक युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में युवक गंभीर रूप ले घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोग युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद से परिवार में मौतम पसर गया है।

युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से चैती मंदिर जा रहा था। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

20 से 25 मिनट तक मधुमक्खियों के बीच घिरा रहा

बुधवार को मोहल्ला कटरामालियान निवासी रोहित प्रजापति (32) पुत्र स्व. नन्हे प्रजापति अपनी बाइक से चैती मंदिर जा रहा था। इसी दौरान तीर्थ द्रोणासागर के पास टीले वाले रास्ते अचानक उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि युवक 20 से 25 मिनट तक मधुमक्खियों के बीच घिरा रहा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोग बाहर आए और आग लगाकर धुंए से किसी तरह युवक को मधुमक्खियों से बचाया।

हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

आनन-फानन में युवक को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हल्द्वानी ले जाते हुए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक अपने पीछे पत्नी व एक साल की बेटी छोड़ गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।