Entertainment : दुल्हन बनी भांजी आरती को देख इमोशनल हुए Govinda, मामा संग झगड़ों को खत्म करने के लिए तैयार हैं कृष्णा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुल्हन बनी भांजी आरती को देख इमोशनल हुए Govinda, मामा संग झगड़ों को खत्म करने के लिए तैयार हैं कृष्णा

Uma Kothari
2 Min Read
govinda_in_arti_singh_wedding

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) भी शादी के बंधन में बंध चुकी है। ऐसे में उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सारे सेलेब्स शामिल हुए। ऐसे में आरती की शादी में अभिनेता गोविंदा (Govinda) ने भी शिरकत की।

बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच काफी वक्त से बातचीत बंद है। लेकिन आरती की शादी के दौरान गोविंदा ने 8 साल पुरानी लड़ाई को दरकिनार कर दिया। अभिनेता अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद भी दिया। मामा के आने से कृष्णा अभिषेक भी खुश नजर आए।

दुल्हन आरती को देख इमोशनल हुए Govinda

मीडिया से बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने आरती की शादी के कुछ पल शेयर किए। जिसमें उन्होंने बताया की आरती सिंह को दुल्हन बना देख गोविंदा की आखें नम हो गई। अभिषेक ने बताया कि छह-सात साल में पहली बार उन्होंने गोविंदा को ऐसे देखा।

अगर वो थोड़ी देर और रुकते तो हम सब उनके साथ रोने लगते। कृष्णा ने आगे बताया कि गोविंदा को जल्दी जाना था जिसके कारण ज्यादा बात नहीं हो पाई। लेकिन वो सब कुछ भूलाकर आरती की शादी में शामिल होने आए।

झगड़ा खत्म करने के लिए तैयार है कृष्णा

कृष्णा ने ये भी बताया कि वो मामा गोविंदा के साथ झगड़ें को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ”अब मैं चला ही जाउंगा एक दिन। मामी की डांट और डंडे के लिए तैयार हूं। मुझे जो भी डांट पड़ेगी, उसे खाने के लिए तैयार हूं। अब बस बहुत हो गया।”

Share This Article