Haridwar : Election 2024 : यहां बुजुर्ग ने EVM उठा कर फेंकी, मचा हड़कंप, हो गया अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Election 2024 : यहां बुजुर्ग ने EVM उठा कर फेंकी, मचा हड़कंप, हो गया अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
हरिद्वार में बुजुर्ग ने EVM मशीन का विरोध कर जमीन में पटका

हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि हम ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।

बुजुर्ग ने EVM मशीन का विरोध कर जमीन में पटका

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले मतदाता मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज स्थित बूथ नंबर 126 पर एक बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे थे। बुजुर्ग का नंबर आने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो उन्होंने डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला। जिससे मशीन टूट गई।

पुलिस ने बुजुर्ग मतदाता को हिरासत में लिया

बुजुर्ग के ईवीएम मशीन जमीन में पटकते ही बूथ में मतदाताओं में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बूथ के बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर चौकी ले गए। जहां बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है। हालांकि मशीन पटकने पर मशीन चालू रही। जिसके बाद मतदान शुरू करवाया गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।