Haridwar : उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप में जीता कांस्य पदक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप में जीता कांस्य पदक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
POOJA BHATT UTTARAKHAND POLICE

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने 13वीं ओपन नेशनल महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूजा भट्ट ने पाया तीसरा स्थान

बता दें हाल ही में गोवा के वास्को में हुए इवेंट में पूजा भट्ट ने मेडल जीता है। पूजा भट्ट हरिद्वार के खानपुर थाने में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। उत्तराखंड पुलिस ने भी पूजा के प्रयास और उपलब्धि की सराहना की। हरिद्वार पहुंचकर एसएसपी प्रमोद डोबाल ने पूजा भट्ट को सम्मानित किया।

पूजा भट्ट को किया सम्मानित

उत्तराखंड के आधिकारिक पुलिस हैंडल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि हरिद्वार के खानपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने गोवा में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है। पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई।” शाबाश, पूजा!”

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1780182900060967097
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।