National : Haryana: 2018 से नहीं जांची गई थी स्कूल बस की फिटनेस, परिवहन मंत्री ने लिया बस हादसे में एक्शन, पढ़ें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Haryana: 2018 से नहीं जांची गई थी स्कूल बस की फिटनेस, परिवहन मंत्री ने लिया बस हादसे में एक्शन, पढ़ें यहां  

Renu Upreti
2 Min Read
Transport Minister took action in Haryana school bus accident
Transport Minister took action in Haryana school bus accident

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे में हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले दिवंगत बच्चों के प्रति दुख प्रकट किया। भयानक हादसे के बाद आदेश जारी करते हुए पूरे हरियाणा प्रदेश के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।

हर स्कूल के वाहनों की फिटनेस चेक की जाए

इसी के साथ परिवहन मंत्री ने ये भी आदेश दिया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी कर हर स्कूल के वाहनों की फिटनेस चेक की जाएगी। मंत्री ने निर्देश दिए कि चंडीगढ़ में स्थित उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई जाए और एक-एक पहलु पर जांच करें।

इसके साथ ही स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बस के दस्तावेज पूरे न होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की बात भी परिवहन मंत्री ने कही है।

2018 से नहीं जांची गई बस की फिटनेस

HR66A7514 बस स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है। 10 अप्रैल 2015 रजिस्ट्रेशन डेट है। आरटीए महेंद्रगढ़ से रजिस्टर्ड है। 30 अगस्त 2017 से इंश्योरेंस नहीं हुआ है। यानी 7 साल पहले खरीदी गई बस का इंश्योरेंस 7 साल से हुआ ही नहीं है। फिटनेस 23 अगस्त 2018 से नहीं जांची गई है। पॉल्यूशन भी 18 मार्च 2024 तक था जिसका समय पूरा हो चुका है।

Share This Article