National : यहां जलेगी पीएम, सीएम योगी और शाह के नाम की जोत, नवरात्र में कौन करा रहा इस मंदिर में ये पूजा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां जलेगी पीएम, सीएम योगी और शाह के नाम की जोत, नवरात्र में कौन करा रहा इस मंदिर में ये पूजा?

Renu Upreti
2 Min Read
The land in the name of PM, CM Yogi and Shah will be burnt during Navratri.
The land in the name of PM, CM Yogi and Shah will be burnt during Navratri.

देश में हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। मंगलवार को देशभर के कई शक्तिरपीठ में पूजा-हवन के नौ दिन के अनुष्ठान भी शुरु हो जाएंगे। इसी तरह छत्तीसगढ़ के धमतरी की विख्यात मां विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी शुरु हो गई है। यहां हर साल देश-विदेश के श्रद्धालु जोत जलाते हैं, लेकिन इस बार के चैत्र नवरात्र में देश के पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और देश के गृह मंत्री शाह के नाम जोत जलाने के लिए एक गुमनाम शख्स ने राशि जमा कराकर पंजीयन कराया है, जो शहर व आसपास क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

गुमनाम श्रद्धालु ने कराया पंजीयन

चैत्र नवरात्र पर्व की कल नौ अप्रैल से शुरुआत हो रही है, इसे लेकर मंदिर समिति की फिलहाल जोरों से तैयारियां कर रही है। मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया गया है। सभी प्रकार की सजावटों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस साल चैत्र नवरात्र पर्व में जोत जलाने के लिए सात अप्रैल तक कुल 1108 श्रद्धालुओं ने राशि जमा कर पंजीयन कराया है। इन्हीं में से एक गुमनाम श्रद्धालु ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम से जोत जलाने के लिए पंजीयन करा लिया है।

जोत का नंबर भी जारी

आमतौर पर श्रद्धालु जोत जलाने के लिए अपना नाम और पता अवश्य लिखाते हैं, लेकिन इस श्रद्धालु ने अपनी कोई जानकारी नहीं दी है। पंजीयन के लिए मंदिर समिति ने जोत का नंबर भी जारी कर दिया है। पहली बार यहां देश के प्रसिद्ध वीआइपी के नाम से जोत जलने की चर्चा शहर और आसपास क्षेत्र में जमकर हो रही है। ये तीनों जोत की सजावट भी आकर्षण का केंद्र हो सकती है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।

Share This Article