Uttarakhand Loksabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देवभूमि में करेंगे चुनाव का शंखनाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देवभूमि में करेंगे चुनाव का शंखनाद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
मालचंद का इस्तीफा Congress released second list of 43 candidates

चुनावी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कांग्रेस हाईकमान ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

40 दिग्गजों को मैदान में उतारा

बता दें उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस के 40 दिग्गज उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता का नाम शामिल है।

उत्तराखंड के नेता भी हैं शामिल

बता दें स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, ज्योति रौतेला, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नाम भी शामिल है। ये सभी दिग्गज उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

यहां देखें कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Loksabha Elections 2024
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।