Sports : DC Vs CSK: MS Dhoni की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई चेन्नई को जीत, दिल्ली ने खोला जीत का खाता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DC vs CSK: MS Dhoni की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई चेन्नई को जीत, दिल्ली ने खोला जीत का खाता

Uma Kothari
4 Min Read
ms dhoni DCvsCSK

DC vs CSK: IPL 2024 के 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। ऐसे में ये मुकाबले 20 रनों से दिल्ली ने जीत लिया। दिल्ली ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और डेविड वार्नर की हाफ सेंचुरी की बदौलत पांच विकेट गवाकर 191 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई छह विकेट के नुकसान में मात्र 171 रन ही बना सकी। कल के मुकाबले में MS Dhoni ने तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नई इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है। तो वहीं पहली जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर सातवें पोजीशन पर आ गई है।

खलील अहमद ने की घातक गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज 192 रनों का पीछा करने उतरे। ऐसे में टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। दोनों ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ एक रन और रचिन रवींद्र दो रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली के खलील अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसके बाद मिचेल 34 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं अजिंक्य 45 रन बनानकर पवेलियन लौट गए।

मुकेश कुमार ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

दिल्ली के मुकेश कुमार ने भी कल के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। 14वें ओवर में उन्होंने एक बल्लेबाजों को बैक टू बैक आउट किया। मुकेश ने रहाणे और अगली गेंद पर समीर रिजवी को बिना खता खोले ही पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद मुकेश ने शिवम दुबे को भी 18 रन पर आउट कर दिया।

MS Dhoni नहीं दिला पाए टीम को जीत

आठवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए। जिसमें उन्होंने तूफानी पारी खेली। लेकिन टीम को जीत न दिला सके। उन्होंने 16 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल है। धोनी ka साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा भी मौजूद थे। जडेजा ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 51 रनों की पर्त्नेर्शी हुई। लेकिन दो विष्फोटक बल्लेबाज टीम को जीत की तरफ नहीं ले जा पाए। दिल्ली के गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है।

Rishabh Pant और डेविड की अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाज करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने एक बेहतरीन शुरुआत दी। जिसके बाद वार्नर 35 गेंदों में 52 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हुए। जिसके बाद पृथ्वी शॉ को 43 रनों पर जडेजा ने पवेलियन भेजा।

चेन्नई के मथीशा पथिराना की घातक गेंदबाजी ने ऋषभ पंत और मिचेल मार्श की 134 रनों की साझेदारी को तोड़ा। मार्श 18 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कल बेहतीन पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। चेन्नई के मथीषा पथिराना ने तीन और मुस्तफिजुर रहमान और रवींद्र को एक एक सफलता मिली।

Share This Article