Uttarakhand : Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को दिखा बाघ, पत्नी और दोस्तों के साथ जंगल सफारी का उठाया लुत्फ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को दिखा बाघ, पत्नी और दोस्तों के साथ जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Uma Kothari
1 Min Read
sachin-tendulkar corbett tiger reserve ramnagar

पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज कल उत्तराखंड आए हुए है। ऐसे में वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ जगल सफारी भी की। ऐसे में उन्हें ढिकाला में बाघ के दर्शन भी हुए। जंगल सफारी के बाद रात को सचिन खिनानौली रेस्ट हाउस में रुके। जंगल सफारी कर शनिवार को वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से वापस आ सकते हैं।

Sachin Tendulkar ने जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

बृहस्पतिवार को सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली और पांच दोस्तों के साथ रामनगर आए थे। जहां रात को रिजॉर्ट में रुककर सचिन सुबह छह बजे धनगढ़ी गेट गए। जिप्सियों में बेठकर सचिन ढिकाला के लिए निकले। वनकर्मियों की माने तो जंगल सफारी के दौरान सचिन को बाघ के दर्शन हुए। दोपहर तक उन्होंने जंगल सफारी की। रेस्ट हाउस में खाना खाने के बाद शाम को फिर उन्होंने जंगल सफारी की। खबरों की माने तो शनिवार को वो पार्क से वापस आने की संभावना है।

Share This Article