National : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को होगी इंडिया गठबंधन की महारैली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को होगी इंडिया गठबंधन की महारैली

Renu Upreti
2 Min Read
India alliance's mega rally to be held on March 31 against Kejriwal's arrest
India alliance's mega rally to be held on March 31 against Kejriwal's arrest

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में है। केजरीवाल की गिरफ्तारी न सिर्फ आप पार्टी की बल्कि इंडिया गठबंधन के लिए भी एक झटका है। लोकसभा चुनाव में आप इंडिया गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है।

31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च रविवार को 10 बजे इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है। ये महारैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रैली में पूरे देश से इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी विपक्षी दलों के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के खिलाफ

सीपीआई एम के नेता राजीव कुंवर ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र और जनवाद के खिलाफ है। ऐसे में उनकी पार्टी पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि अब साफ हो रहा है कि ये तानाशाह एक इंच स्पेस भी विपक्ष को देने के लिए तैयार नहीं है।

Share This Article