National : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल

Renu Upreti
3 Min Read
6 rebel Congress MLAs join BJP
6 rebel Congress MLAs join BJP

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस विधायक सुधीर वर्मा, रवि ठाकुरस राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

कांग्रेस के बागी विधायकों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 विधायकों को अयोग घोषित कर दिया था। इस सभी विधायकों के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्यवाही की गई थी।

इस बीच कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल भी गहरा गए हैं। हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट है और बहुमत के लिए 35 सीट चाहिए। कांग्रेस के पास अब 34 विधायक हैं तो ऐसे में कांग्रेस की संख्या बहुमत से कम है।

अभिषेक और हर्ष महाजन के बीच वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव था और कांग्रेस ने यहां से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को उतारा था। यहां पर उनकी जीत तय मानी जा रही थी क्योंकि कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और बीजेपी के 25 विधायक थे। बीजेपी ने यहां से हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया था लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी और बीजेपी के पक्ष में मतदान कर दिया। इसमें भाजपा उम्मीदवार की जीत हो गई।

पर्ची के जरिए फैसला, हर्ष महाजन की जीत

बीजेपी को कुल 10 वोटरों की जरुरत थी। 6 कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान कर दिया और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को वोट दे दिया। इससे कांग्रेस और भाजपा दोनों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिल गए। फिर पर्ची के जरिए फैसला हुआ और हर्ष महाजन की जीत हो गई।

कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर संकट मंडरा रहा है और बहुमत साबित करना होगा। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि 4 जून को देश में तो बीजेपी की सरकार बनेगी ही, साथ ही हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।

Share This Article