Entertainment : Elvish Yadav: सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को मिली जमानत, 5 दिन से जेल में है बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Elvish Yadav: सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को मिली जमानत, 5 दिन से जेल में है बंद

Uma Kothari
2 Min Read
elvish yadav bail snake venom case

Elvish Yadav Granted Bail: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सांपों के जहर मामले में यूट्यूबर ने जमानत याचिका दायर की थी। ऐसे में आज यानि 22 मार्च को कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने इस मामलें में यूट्यूबर को बेल दे दी है। एल्विश के वकील प्रशांत राठी के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर बेल दी है।

एल्विश यादव को मिली जमानत (Elvish Yadav Granted Bail)

बता दें कि स्नेक वेनम केस में एल्विश यादव जेल में बंद थे। यूट्यूबर के वकील प्रशांत राठी ने गुरुवार को बताया की उन्होंने कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है। ऐसे में कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

पुलिस ने Elvish Yadav पर लगाई NDPS की गलत धारा

बीते दिन पुलिस ने इस मामले में एक और खुलासा किया था। एल्‍व‍िश पर इस केस के तहत NDPS एक्‍ट की दर्ज धाराएं नोएडा पुलिस ने हटा दी थी। पुलिस ने बताया कि ये धाराएं भूल से लग गई थी। उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। पुलिस के अनुसार, एल्विश पर NDPS एक्ट का सेक्शन 22 लगना था। गलती से यूट्यूबर पर सेक्शन 20 लग गया।

पुलिस के सामने गुनाह किया था कबुल

इसके साथ ही एक और खबर सामने आई थी की एल्विश ने अपने ऊपर लगे सारे गुनाह पर हामी भर दी है। बता दें की सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार यानि 17 मार्च को गिरफ्तार किया था।

कोर्ट में पेश होने के बाद अदालत ने यूट्यूबर को 14 दिन की पुलिस हिरासत के आदेश दिए थे। जिसके बाद वो नॉएडा जेल में बंद है। इसी बीच खबर आई थी की यूट्यूबर ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल किया था। उन्होंने बताया की रेव पार्टियों में सांपों के जहर का ऑर्डर उन्होंने दिया था।

Share This Article