Big News : खेलने से रोका लेकिन नहीं मानी बेटी, पिता ने ईंट से सिर पर किया वार, दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खेलने से रोका लेकिन नहीं मानी बेटी, पिता ने ईंट से सिर पर किया वार, दर्दनाक मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
DEAD BODY NEW

घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रही मासूम को पिता ने खेलने से मना किया और घर जाने को कहा लेकिन मासूम नहीं मानी। इस बात से गुस्साए पिता ने अपनी ही बेटी के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इस से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के ईलाज के दौरान मौत हो गई।

बच्ची के सिर पर पिता ने किया ईंट से वार

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित हनुमान कॉलोनी निवासी नन्हे सिंह की पांच वर्षीय बेटी योगिता अपने घर के बाहर खेल रही थी। दोपहर को जब पिता घर पहुंचा तो उसने बेटी को खेलने से मना किया और घर के अंदर को जाने को कहा। लेकिन बेटी नहीं मानी और घर के बाहर खेल रही थी। इस बात से पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची पर ईंट फेंक दी। ईंट बच्ची के सिर पर जा लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

शोर-शराबा होने पर परिजन आनन-फानन में बच्ची को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मानसिक रूप से परेशान रहता था पिता

मिली जानकारी के मुताबिक नन्हे एक फार्म हाउस में काम करता है। वो मानसिक रूप से परेशान रहता है। इसी कारण उसे समय-समय पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और कभी-कभी वो गुस्से में अपना आपा खो देता है। मृतक की दो साल की एक छोटी बहन भी है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।