National : सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, जेल से पत्र में लिखे कई बातें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, जेल से पत्र में लिखे कई बातें

Renu Upreti
2 Min Read
Sukesh made serious allegations against CM Kejriwal
Sukesh made serious allegations against CM Kejriwal

सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जेल के अंदर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने जेल में अंदर से एक पत्र लिखा है। पत्र के जरिए उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जेल सुपरिटेंडेंट के जरिए धमकियां भेजने और मानसिक रुप से परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जेल के अंदर बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र के जरिए जेल के नवनियुक्त सुपरिटेंडेंट धनंजय रावत और मीना रावत पर केजरीवाल के कहने पर धमकाने और अपनी शिकायत वापस लेने का आरोप लगाया है।

सुकेश पर केस वापस लेने का दबाव

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि 2020 में जेल मंत्री रह चुके सत्येंद्र जैन के कहने पर सुपरिटेंडेंट धनंजय रावत को डेढ़ करोड़ रुपये दिये गए। साथ ही 2021 में करीब 2 करोड़ रुपये की लग्जरी घड़ी भी दी गई। सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सुपरिटेंडेंट रावत को जानबूझकर इस जेल में नियुक्त किया गया, जहां अभी सुकेश चंद्रशेखर बंद है, ताकि सुकेश पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा सके।

विदेशी अखबारों में लेख छापने के पैसे दिए

सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ करने वाले अंतरराष्ट्रीय अखबारों मे लेख छापने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे। सोमनाथ भारती के जरिए ही यह पैसा विदेशी अखबारों तक भेजा गया। साथ ही यह पैसा सोमनाथ भारती के ही एक रिश्तेदार की कंपनी से रूट किया गया था। जेल के अंदर से लिखे अपने आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये देने का जिक्र किया।

Share This Article