Big News : उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधु को दी केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधु को दी केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें यहां

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SS SANDHU

चुनावी माहौल के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधु को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें एसएस संधु को केंद्र सरकार ने भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का चुनाव आयुक्त बनाया है।

केंद्र सरकार में दी एसएस संधु को बड़ी जिम्मेदारी

बता दें डॉ सुखबीर सिंह संधू और उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले पैनल ने नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। देश के इस सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक पद पर डॉ. संधु की नियुक्ति उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

कौन हैं एसएस संधु ?

एसएस संधु 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी थे। उन्हें 2021 में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था। वह 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें लोकपाल कार्यालय में सचिव पद की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने जिन दो पूर्व आईएएस अफसरों को चुनाव आयुक्त बनाया है, उनमें एक डॉ. संधु हैं। वह उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पंजाब में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

राष्ट्रपति पदक से हो चुके हैं सम्मानित

एसएस संधु 1996 में डॉ संधु हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नोएडा के डीएम भी रह चुके हैं। इसके अलावा डॉ संधू को लुधियाना नगर निगम के आयुक्त के रूप में अपने काम के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में संधू उत्तराखण्ड में MDDA में VC, शिक्षा विभाग में एडिसनल सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं 2007-2012 के बीच पंजाब में बादल सरकार में सीएम के सेप्शल सेक्रेटरी भी रहे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।