Big News : Lok Sabha Election 2024 : पुराने सांसदों का पत्ता कटा, BJP ने बलूनी और त्रिवेंद्र पर लगाया दांव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Lok Sabha Election 2024 : पुराने सांसदों का पत्ता कटा, BJP ने बलूनी और त्रिवेंद्र पर लगाया दांव

Yogita Bisht
5 Min Read
Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उत्तराखंड की दो और सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यानी पांचो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भाजपा के द्वारा कर दिया है। लेकिन इस हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद रहे निशंक और तीरथ सिंह रावत का पत्ता कट गया है और बीजेपी ने अब बलूनी और त्रिवेंद्र रावत पर दांव खेला है।

हरिद्वार और पौड़ी के पुराने सांसदों का पत्ता कटा

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार का नाम का ऐलान कर दिया है। तीन लोकसभा सीटों पर जहां पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया था तो वही बुधवार के दिन दो बची हुई लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है।

पौड़ी लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट पार्टी के द्वारा काट दिया गया है और उनकी जगह बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा संसद के रूप में कार्यकाल पूरा कर रहे अनिल बलूनी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया तो वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट देकर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जो कि केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं उनका टिकट काट दिया है।

दो सीटों पर नए चेहरों पर लगाया दांव

पांच लोकसभा सीटों पर मतदाताओं के सामने पार्टी ने उम्मीदवारों के चेहरे घोषित कर दिए टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, पौड़ी से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार है। तीन लोक सभा सीटों पर पार्टी ने जहां उम्मीदवारों को रिपीट किया तो दो लोकसभा सीटों पर पार्टी ने दो पूर्व मुख्यमंत्री की टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।

पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी तीरथ सिंह रावत पर जहां भारी पड़े हैं तो वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत निशान पर भारी पड़े हैं। अनिल बलूनी को जहां भाजपा के द्वारा राज्यसभा सीट पर रिपीट ना कर लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर कर यह संकेत दिया गया है कि अनिल बलूनी अब जनता की अदालत में पहुंचेंगे। तो वहीं हैवीवेट चेहरा तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर पार्टी ने ये भी संदेश दिया है कि अब भाजपा हाई कमान के लिए पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी जरूरी है।

हॉटसीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो केंद्र से लेकर उत्तराखंड तक मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके निशंक का टिकट काटकर पार्टी ने मुख्यमंत्री पद से हटाए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत का वनवास खत्म करते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है। हॉट सीट हरिद्वार से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा इसका सभी को इंतजार था और इसे बीजेपी ने खत्म करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।

इस वजह से कटे दो दिग्गजों के टिकट

भाजपा के द्वारा पांचो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिरकार पार्टी के द्वारा जिन दो पूर्व मुख्यमंत्री के टिकट काटे गए हैं उनके पीछे क्या वजह रही होगी। हालांकि माना ये जा रहा है कि हाई कमान की पसंद के चलते पार्टी के द्वारा टिकट काटे गए।

बलूनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं तो त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अमित शाह की काफी विश्वासपात्र माने जाते हैं। यही वजह है की बलूनी और त्रिवेंद्र को टिकट देकर पार्टी ने ये भी संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की करीबी होने का फायदा टिकट पाने में भी मिलता है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।