National : Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi inaugurates Dwarka Expressway

Dwarka Expressway: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में कदम उठाया

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी के जरिए देश के कोने-कोने में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। एक समय था जब कार्यक्रम दिल्ली से आयोजित होते थे, और देश को फायदा होता था। समय बदल गया है, आज गुरुग्राम में कार्यक्रम हूं और देश जुड़ गया, ये क्षमता हरियाणा दिखा रहा है। आज देश ने आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक और कदम उठाया है, मुझे खुशी है कि आज मुझे अवसर मिला है द्वारका एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करने के लिए। इस एक्सप्रेसवे पर 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा।

सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जहां Dwarka Expressway का निर्माण हुआ है एक समय था जब शाम के ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।   

Share This Article