Uttarakhand : शादी के बाद उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रही Surbhi Chandna, पति के साथ ले रही सफारी का मजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी के बाद उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रही Surbhi Chandna, पति के साथ ले रही सफारी का मजा

Uma Kothari
2 Min Read
surbhi-chandna-on-honeymoon-in-uttarakhand

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना(Surbhi Chandna) ने हाल ही में जयपुर में अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेड करण शर्मा के साथ शादी रचाई है। ऐसे में अब शादी के बाद कपल छुट्टी मनाने उत्तराखंड़ आ गए है। एक्ट्रेस अपने पति के साथ उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। दोनों जंगल सफारी कर रहे हैं। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठा रहीं Surbhi Chandna

सुरभि चंदना(Surbhi Chandna) और करण शर्मा (Karan Sharma) ने जयपुर में भव्य शादी की। ऐसे में अब शादी की थकान मिटाने प्रकृति के पास आ गआ है। उत्तराखंड में सुरभि चंदना खूबसूरत वादियों का मजे ले रही हैं। दोनों जंगल सफारी करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों देवभूमि में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। खबरों की माने तो अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए दोनों उत्तराखंड आए हुए हैं।

पति के साथ ले रही सफारी का मजा

उत्तराखंड में कपल जंगलों के बीच एन्जोय करते नजर आ रहे हैं। दोनों की सफारी राइड से तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें की सुरभि चंदना और करण शर्मा 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहें है। ऐसे में परिवार के बीच दोनों ने जयपुर के पैलेस में शादी रचाई। दोनों की शादी की फोटोज भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी।

Share This Article