Big News : दून में सीएम धामी का मेगा रोड शो आज, रूट रहेंगे डायवर्ट, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून में सीएम धामी का मेगा रोड शो आज, रूट रहेंगे डायवर्ट, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

Yogita Bisht
3 Min Read
देहरादून

सीएम धामी आज राजधानी देहरादून में मेगा रोड शो करेंगे। सीएम धामी के सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो को देखते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें।

सीएम के रोड शो का रूट

होटल अभिनंदन -अंबर पैलेस तिराहा–रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल

विक्रम और मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर 3 रूट पर चलने वाले विक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन सात मार्च को आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा ।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर 7 और 9 रूट पर चलने वाले समस्त विक्रम और मैजिक बिन्दाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नं 2 रूट पर चलने वाले समस्त विक्रम और मैजिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

बसों के लिए पार्किंग स्थल

ऋषिकेश हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बसो हेतु रूट-धर्मपुर– नेगी तिराहा – गेट नं 2 से पुलिस लाईन।

विकास नगर, शिमला बाई पास रोड, मसूरी रोड की ओर से आने वाली समस्त बसों हेतु रूट – चकराता रोड – सुभाष रोड से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट एवं पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )।

रायपुर की ओर से आने वाली बसों हेतु रूट – फव्वारा चौक – आराघर टी –जंक्शन – सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग तत्पश्चात गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स एवं दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर ।

रोड शो में आने वाले आगन्तुकों के वाहनों के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट

1. रेलवे स्टेशन

2. रेसकोर्स चौक

3. आराघर

रोड शो में प्रतिभाग करने वाले समस्त वाहनों हेतु पार्किंग स्थल

परेड ग्राउण्ड और गुरुद्वारा ग्राउण्ड व पुलिस लाईन पार्किंग फुल होने के पश्चात वाहनों को परेड ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।

बैरियर व्यवस्था

1- दामिनी चौक

2- गुरुनानक चौक

3- बन्नू स्कूल चौराहा

4- नेगी तिराहा

5- पीएनबी तिराहा

6- अभिनंन्दन होटल त्यागी रोड

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।