Uttarakhand : 'मोदी का परिवार' मुहीम से जुड़े सीएम धामी, एक्स पर बदला बायो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘मोदी का परिवार’ मुहीम से जुड़े सीएम धामी, एक्स पर बदला बायो

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
'मोदी का परिवार' मुहीम से जुड़े सीएम धामी, एक्स पर बदला बायो

राजद प्रमुख लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करने के बाद विपक्ष खुद इसमें घिरता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक ने अपने प्रोफाइल का बायो बदल दिया है।

‘मोदी का परिवार’ मुहीम से जुड़े सीएम धामी

बता दें सीएम धामी ने ‘मोदी का परिवार’ केम्पेन के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे ;मोदी का परिवार’ अपडेट किया है। पीएम मोदी के 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार बताए जाने के बाद प्रदेश के तमाम भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना नाम बदलना शुरू कर दिया है।

उम्मीदवारों ने भी बदला अपना बायो

मुख्यमंत्री धामी के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने हैंडल के नाम में बदलाव कर मोदी का परिवार जोड़ लिया है।

ये है पूरा मामला

रविवार को हुई पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया था। उन्होनें कहा था कि मोदी क्या है? मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। लालू यादव के इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई। पीएम मोदी ने लालू यादव के इस बयान का जवाब दिया।

तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी वहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें लालू यादव के बयान पर पलटवार कर कहा इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो यह बोलते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है।

पीएम मोदी ने आएगी कहा कि कल को तो ये कह देंगे कि तुझे कभी भी सजा नहीं हुई इसलिए कभी राजनीति में नहीं आ सके। उन्होनें इसके बाद तेलंगा की जनता से बात करते हुए कहा कि, भाईयों-बहनों मेरी जिंदगी एक खुली किताब जैसी है। मेरे देश के लोग मुझे अच्छे से जानते हैं और मेरे पल-पल की खबर रखते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।