Trending : पतला होना युवक को पड़ा भारी, गाड़ी चलाने पर लगा बैन, लाइसेंस भी रद्द - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पतला होना युवक को पड़ा भारी, गाड़ी चलाने पर लगा बैन, लाइसेंस भी रद्द

Renu Upreti
2 Min Read
Youth's license canceled for being thin
Youth's license canceled for being thin

आज की जिंदगी में हर कोई दुबला-पतला होना चाहत है। लोग पतले होने के लिए क्या नहीं करते। जिम, एक्सरसाइज, डाइट, यहां तक कि भोजन करना भी छोड़ देते हैं। लेकिन खाना छोड़ देना और पतला हो जाना एक शख्स को भारी पड़ गया। वह इतना पतला हो गया कि उसके गाड़ी चलाने पर पाबंदी लग गई। उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो गया। कई साल तक वह अपनी कार नहीं चला पाया। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

एनोरेक्सिया नाम का डाइटिंग डिसऑर्डर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटन के रहने वाले जो रोजर्स के साथ ये वाक्या हुआ। दरअसल, उसे एनोरेक्सिया नाम का डाइटिंग डिसऑर्डर था। इससे पीड़ित व्यक्ति पर हमेशा वजन बढ़ने का डर हावी रहता है, जिसके चलते वह खाना तक छोड़ देता है। कई बार वह खाना खा भी लें तो उल्टी कर देता है। यही वजह है कि कई लोग भूख से तड़पने पर भी खाना नहीं खाते। रोजर्स के साथ भी यही हुआ। न खाने की वजह से उसका वजन लगातार गिरता चला गया।

परिवहन विभाग ने दिया अनफिट करार

नतीजा यह हुआ कि वह इतना पतला हो गया कि यूके के परिवहन विभाग ने उसे अनफिट करार दे दिया। उसके वाहन चलाने पर पाबंदी लगा दी। उसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया। सख्त हिदायत दी गई कि पहले अपनी सेहत सुधारो, उसके बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ। इलाज कराया। इसके बाद उसकी सेहत में सुधार हुआ है।

Share This Article