Trending : VIRAL: स्कूल में शराब पी रहा था टीचर, बोला, टेंशन में हूं क्या करू, अब होगा निलंबन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIRAL: स्कूल में शराब पी रहा था टीचर, बोला, टेंशन में हूं क्या करू, अब होगा निलंबन

Renu Upreti
2 Min Read
Bilaspur

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूल के अंदर शराब पी रहा है। वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। शराब पी रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाला मास्टर साहब है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इस शराबी टीचर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

वीडियो मस्तूरी विकासखंड के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरल संतोष केंवट महिला टीचर के सामने पैग बनाकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में उनके टेबल पर चखना भी रखा हुआ है। जब वीडियो बना रहे शख्स ने पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं तो शराब पीते टीचर ने कहा, अच्छे से वीडियो बनाओ, उसमें सब दिखना चाहिए, जिससे शिकायत करना है कर दो। मैं घर में पीता हूं, आज गलती से शराब पीकर आ गया। स्कूल के अंदर शराब पीना गलत है, पर क्या करूं जिंदगी में टेंशन है। वहीं हेड मास्टर शिक्षिका से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वो रोज तो पीकर नहीं आते हैं लेकिन इस चीज के लिए उन पर कार्रवाई होगी।

टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के पास मामला पहुंचने के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को संबंधित थाने में शराबखोर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और जानकारी प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके साथ ही टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।   

Share This Article