National : क्या हिमाचल के सीएम सुक्खू ने इस्तीफा दिया या नहीं? जानिए उनका बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या हिमाचल के सीएम सुक्खू ने इस्तीफा दिया या नहीं? जानिए उनका बयान

Renu Upreti
2 Min Read
News of CM Sukhu's resignation
News of CM Sukhu's resignation

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने की सियासी अटकलों के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है। सीएम सुक्खू ने अपने बयान में सरकार गिरने व अपने इस्तीफा देने की खबर को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि उनकी सरकार पूरे पांच साल तक चलने वाली है। उन्होनें स्पष्ट किया है कि मैंने उन्होनें इस्तीफा नहीं दिया है।

मैं एक योद्धा हूं-सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू ने कहा कि मैं एक योद्धा हूं। हम बजट सत्र को दौरान अपना बहुमत साबित करेंगे। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

बीजेपी ने जीता राज्यसभा चुनाव

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बहुत बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। यहां चुनाव में बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई है और अभिषेक के मनु सिंघवी की हार हुई है। दोनों उम्मीदवार को 34-34 वोट मिले। लेकिन बीजेपी ने टॉस के जरिए चुनाव जीत लिया। जीत हासिल करने वाली बीजेपी के हर्ष महाजन ने बड़ा दावा किया और कहा कि एक महीने में हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि बीजेपी की इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया। हालांकि इन खबरों पर विराम लगाते हुए सीएम सुक्खू ने साफ कहा है कि उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

Share This Article