Entertainment : Bade Miyan Chote Miyan का नया गाना हुआ जारी, 'मस्त मलंग झूम' में Sonakshi Sinha संग झूमें अक्षय-टाइगर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bade Miyan Chote Miyan का नया गाना हुआ जारी, ‘मस्त मलंग झूम’ में Sonakshi Sinha संग झूमें अक्षय-टाइगर

Uma Kothari
2 Min Read
bade miyan chote miyan new song

Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार (akshay kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। आज कल दोनों की एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

दर्शक इस फिल्म की काफी लबें वक्त से इतंजार कर रहें हैं। ऐसे में दर्शकों की उत्सुकती बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना मस्त मलंग झूम जारी कर दिया है। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) भी नजर आ रही हैं।

मस्त मलंग झूम हुआ जारी

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हाल ही में टीजर जारी किया गया था। जिसके बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ। ऐसे में अब फिल्म का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम आउट कर दिया है। .ये सॉन्ग काफी कैची है। साथ ही पार्टीज के लिए काफी अच्छा है। इस गाने से फिल्म से सोनाक्षी का लुक नजर आया है। अक्षय-टाइगर और सोनाक्षी गर्दा उड़ाते दिखाई दें रहे हैं।

इस दिन दस्तर देगी Bade Miyan Chote Miyan

मस्त मलंग झूम को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। तो वहीं गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। तो वहीं गाने को कंपोज विशाल मिश्रा ने किया है। बता दें की ये फिल्म साल 1998 में आई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का सीक्वेल है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे।अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share This Article