Entertainment : Actor Rituraj Last Rites: मुंबई में हुआ ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन करने पहुंचे टीवी सितारे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Actor Rituraj Last Rites: मुंबई में हुआ ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन करने पहुंचे टीवी सितारे

Uma Kothari
2 Min Read
Actor Rituraj Last Rites

Actor Rituraj Last Rites: टीवी के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का 20 फरवरी 2024 को निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के चलते अभिनेता ने 59 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं। ऐसे में आज अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा। आखिरी विदाई देने टीवी जगत के कई कलाकार पहुंचे हैं।

काफी समय से चल रहे थे बीमार

मंगलवार को मश्हूर अभिनेता ऋतुराज सिंह के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया। 59 वर्ष के अभिनेता काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया था। खबरों की माने तो अभिनेता को पैंक्रियाटाइटिस नामक बीमारी थी।

Actor Rituraj

अंतिम दर्शन करने पहुंचे टीवी सितारे

मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अभिनेता का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले अभिनेता का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचा। जहां सितारों ने उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीवी कलाकार अनूप सोनी, नकुल मेहता, हितेन तेजवानी सहित कई टीवी कलाकार अभिनेता के घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

Actor Rituraj

ऋतुराज सिंह की बेटी ने किया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स की माने तो ऋतुराज सिंह की बेटी ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान टीवी सितारे उपस्थित रहे। टीवी इंडस्ट्री के सितारें अनुपमा फेम अभिनेत्री जसवीर कौर, गौरी प्रधान, और गुलफाम खान आदि ने नम आंखों से अभिनेता को विदाई दी।

Share This Article