Entertainment : Rangreza Teaser: उत्तराखंड के Anurag Dobhal की म्यूजिक वीडियो का टीज़र जारी, इस दिन रिलीज होगा 'रंगरेजा' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rangreza Teaser: उत्तराखंड के Anurag Dobhal की म्यूजिक वीडियो का टीज़र जारी, इस दिन रिलीज होगा ‘रंगरेजा’

Uma Kothari
2 Min Read
Rangreza_teaser anurah dobhal

Rangreza Teaser: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने शो में लोगों का दिल तो जीता मगर ट्रॉफी नहीं जीत पाए। जब तक वो शो का हिस्सा थे। फैंस के चहेते कंटेस्टेंट थे। ऐसे में अनुराग ‘बिग बॉस 17’ की ही कंटेस्टेंट फिरोजा खान उर्फ़ खानजादी के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘रंगरेजा’ में नज़र आने वाले है। जिसका टीज़र मेकर्स ने जारी कर दिया है।

रोमांटिक वीडियो का टीजर जारी (Rangreza Teaser)

अनुराग की तरह ही खानजादी भी फिनाले तक नहीं पहुंच पाई। दोनों ने भले ही फिनाले में जगह ना बनाई हो लेकिन लोगों के दिलों में जगह बना ली है। यूके राइडर (अनुराग डोभाल) और खानजादी जल्द ही एक रोमांटिक वीडियो में साथ नज़र आएंगे।

एक दूसरे में खोए अनुराग-खानजादी

उत्तराखंड के अनुराग डोभाल खानजादी के साथ ‘रंगरेजा में रोमांस करते नज़र आएंगे। ऐसे में इस वीडियो का टीज़र जारी हो गया है। इस टीज़र में अनुराग और खानजादी दोनों प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अनुराग और खानजादी रोमांटिक पलों को याद करते नज़र आ रहे है। लेकिन अब वो एक दूसरे से अलग हो गए है।

इस दिन रिलीज होगा Rangreza

इस टीज़र में दोनों के बीच सिजलिंग केमेस्ट्री नज़र आ रही है। ये वीडियो 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को रिलीज़ की जा रही है। ऐसे में फैंस दोनों को म्यूजिक वीडियो में एकसाथ देखने के लिए काफी उत्साहित है।

Share This Article