Big News : जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, कल केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, कल केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
jollygrant airport

डोईवाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट की फेज टू की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। 14 फरवरी को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार

बता दें 486 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग को तैयार किया गया है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना अधिक छमता वाली है और यह बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से लैस है। इसके साथ ही हवाई सफर करने वाले यात्रियों को नए टर्मिनल भवन का फायदा मिलेगा।

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

मंगलवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नवनिर्मित नया टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर उन्होंने टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।