Entertainment : सिंगर आदित्य नारायण ने फैन से की बदतमीज़ी, कॉन्सर्ट का वीडियो हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सिंगर आदित्य नारायण ने फैन से की बदतमीज़ी, कॉन्सर्ट का वीडियो हुआ वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
aditya_narayan HIT FAN VIDEO VIRAL

Aditya Narayan Hits Fan: उदित नारायण के बेटे सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। आदित्य ने कॉन्सर्ट के दौरान फैन को मारा साथ ही उसका फ़ोन भी फेक दिया फेक दिया। जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

सिंगर आदित्य नारायण का वीडियो वायरल

दरअसल छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में आदित्य नारायण का कॉन्सर्ट था। ऐसे में परफॉरमेंस के दौरान ही उन्होंने एक फैन को माइक से मारा और उसके बाद फैन का फ़ोन भी फेक दिया। इसी वाक्या की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

https://twitter.com/andjustsmile_/status/1756874217797345361

सिंगर आदित्य नारायण ने फैन से की बदतमीज़ी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की आदित्य नारायण (Aditya Narayan) शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ का गाना ‘आज की रात’ गा रहे थे। इसी दौरान वो काफी गुस्से में नज़र आते है। वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की जब सिंगर गाना गा रहे थे। तभी उनका ध्यान एक फैन पर गया जो उनकी परफॉरमेंस रिकॉर्ड कर रहा था। ऐसे में उन्होंने फैन को माइक से मारा और फ़ोन छीनकर फेक दिया। दर्शक भी उनके इस व्यवहार से काफी शॉकड है।

पहले भी रहे है विवादों में

बता दें की आदित्य पहली बार विवादों के घेरे में नहीं आए है। इसे पहले भी वो पब्लिक में लोगों से बदतमीजी से पेश आए है। साल 2017 में वो एयरपोर्ट स्टाफ से भीड़ बैठे थे। वीडियो में आदित्य एयरपोर्ट स्टाफ को कहते हुए नज़र आ रहे थे की “तेरी चड्डी नहीं उतारी ना, तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं।”

Share This Article