Entertainment : Deadpool And Wolverine Teaser: डेडपूल 3 का टीजर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Deadpool and Wolverine Teaser: डेडपूल 3 का टीजर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
Deadpool and Wolverine Teaser

Deadpool and Wolverine Teaser Out: छह साल बाद ‘डेडपूल’ लौट आया है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में अब डिज्नी भी शामिल है। मार्वल स्टूडियोज दर्शकों के लिए एक और एक्शन से भरपूर सुपरहीरो मूवी लेकर आ रहा है। डेडपूल एक बार फिर वापसी कर रहा है। लेकिन अकेले नहीं वूल्वरिन के साथ। मार्वल ने फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का टीजर रिलीज़ कर दिया है।

Deadpool and Wolverine Teaser जारी

मच अवेटेड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का टीजर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया। इस फिल्म में दर्शकों के दो पसंदीदा किरदार एक साथ नज़र आ रहे हैं। रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल के रूप में और ह्यू जैकमैन वुल्वरिन वाप के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नज़र आएंगे।

एक्शन करते नजर आए रेयान रेनॉल्ड्स

टीजर की शुरुआत में डेडपूल अपना जन्मदिन मनाते है। जिसके बाद वो कई सारे एक्शन करते नज़र आए । टीज़र में वुल्वरिन का चेहरा नज़र नहीं आया। वुल्वरिन की कुछ झलक ही टीज़र में देखने को मिलती है। इस फिल्म में दो सुपरहीरो को साथ में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है।

कब रिलीज होगी Deadpool and Wolverine

डेडपूल और वुल्वरिन’ 26 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन के साथ मोरेना बैकारिन भी शामिल हैं। इसके अलावा ब्रायना हिल्डेब्रांड, जेनिफर गार्नर, लेस्ली उग्गम्स, करण सोनी, स्टीफन कपिकिक, शिओली कुत्सुना और रॉब डेलाने भी अभिनय करते नज़र आएंगे।

Share This Article