Udham Singh Nagar : हल्द्वानी हिंसा के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुम्मे की नमाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी हिंसा के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुम्मे की नमाज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
udham singh nagar हल्द्वानी हिंसा के बाद अलर्ट मोड में पुलिस
अलर्ट मोड में उधम सिंह नगर पुलिस

हल्द्वानी में आठ फरवरी की शाम हुई हिंसा के बाद उधम सिंह नगर में भी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के द्वारा जुम्मे की नमाज को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुम्मे की नमाज

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला और पुलिस फोर्स के साथ रुद्रपुर के इंद्रा चौक स्थित जामा मस्जिद पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा ड्रोन के माध्यम से मस्जिद के आसपास बने घरों पर नजर रखी गई। वहीं ड्रोन में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं कैप्चर होने पर जामा मस्जिद के आसपास बने मकानों के मालिकों को बुलवाया और उनको तत्काल छत के ऊपर से मलवा हटाने के लिए निर्देशित किया।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी और खुफिया विभाग की टीम चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा सोशल मीडिया की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।