ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के नीचे आया युवक
हादसा गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान आशुतोष नेगी (23) पुत्र जीत सिंह नेगी निवासी नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की ओर आ रहा था।
ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत
प्लासड़ा चौकी के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में आशुतोष की स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के अगले टायर से टकरा गई। जिससे वह ट्रक के टायर के नीचे आ गया। हादसा होता देख राहगीर आनन-फानन में युवक को लेकर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आशुतोष ने हाल ही में एनीमेशन का कोर्स किया था और उसके पिता गाड़ी चालक हैं।