Black On OTT: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक आज यानी की चार फरवरी को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। साल 2005 में आई ये फिल्म 19 साल बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है। अमिताभ पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

ब्लैक इस प्लेटफार्म पर होगी स्ट्रीम (Black On OTT)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
उन्होंने लिखा, ‘ब्लैक 19 साल पहले रिलीज हुई थी। आज हम नेटफ्लिक्स पर इसके डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं।’ हम सबके लिए देबराज और मिशेल की जर्नी इंस्पायरिंग रही हैं। उम्मीद है कि ये आपको शक्ति और करुणा से भर दें।
रानी के करियर की सबसे शानदार फिल्म
बता दें की इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक दिव्यांग लड़की का रोल निभाया था। इस रोल से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। ये फिल्म रानी के करियर की सबसे शानदार फिल्म रही है।

उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। पावरफुल स्टोरी और शानदार एक्टिंग के चलते ये फिल्म क्रिटिक द्वारा भी पसंद की गई थी। आज इस फिल्म को 19 साल हो गए है। इसी मौके पर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है।