मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, गणेश जोशी मौजूद हैं।
मुख्य बिंदु
सीएम धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट बैठक
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में यूसीसी के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा नई आबकारी नीति पर भी आज मुहर लग सकती है। बता दें कैबिनेट बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी भी मुहर लगेगी।
छह फरवरी को विधानसभा में किया जाएगा बिल पेश
बता दें कैबिनेट बैठक में आज समान नागरिक संहिता (UCC) की ड्राफ्ट रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद सरकार छह फरवरी को विधानसभा में बिल को पेश करेगी।