Haridwar : नई पहल : अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त, DGP ने दिखाई हरी झंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नई पहल : अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त, DGP ने दिखाई हरी झंडी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त

पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में पुलिस अब सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करती नजर आएगी। सेल्फ बैलेंसिंग सककटर की मदद से हरिद्वार पुलिस नगर के पैदल रास्तों, गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से निगरानी कर सकेगी।

अब पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त

डीजीपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को हरिद्वार रवाना किया। बता दें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तराखड पुलिस को चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे गए हैं।

इन शहरों में भी किया जाएगा शुरू

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हरिद्वार के आठ पुलिसकर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। भविष्य में मसूरी मॉल रोड़, देहरादून पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।