Entertainment : 'बिग बॉस 17' के बाद Ankita Lokhande के हाथ लगी ये बेहतरीन फिल्म, रणदीप हुड्डा के साथ साझा करेंगी स्क्रीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘बिग बॉस 17’ के बाद Ankita Lokhande के हाथ लगी ये बेहतरीन फिल्म, रणदीप हुड्डा के साथ साझा करेंगी स्क्रीन

Uma Kothari
2 Min Read
ankita-lokhande-film with randeep hooda

Swatantrya Veer Savarkar: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी। अभिनेत्री टॉप 4 में आकर फिनाले की रेस से बाहर हो गई।

लेकिन ‘बिग बॉस 17’ हारने के बावजूद उन्होंने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी। साथ ही उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। जिसमें से एक फिल्म का ऑफर भी उन्हें मिला है। जिसकी जानकारी खुद अंकिता ने शेयर की है।

बिग बॉस 17 के बाद एक नई शुरुआत

अंकिता लोखंडे भले ही ‘बिग बॉस 17’ नहीं जीत पाईं हो लेकिन उन्हें कई सारी फिल्मों के ऑफर्स मिलने लग गए है। सोशल मीडिया पर अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया है। अंकिता ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा की वो बिग बॉस 17 के बाद एक नई शुरुआत करने जा रही है। फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का हिस्सा बनकर वो काफी गर्व महसूस कर रही है।

रणदीप हुड्डा के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर

बायोपिक ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन सजह करती नज़र आएंगी। रणदीप हुड्डा की ये फिल्म राष्ट्रीय शहीद दिवस पर दस्तक देगी। ये फिल्म 22 मार्च, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को दोनों भाषाओं हिंदी और मराठी में जारी किया जाएगा।

अंकिता वर्क फ्रंट

बता दें की अंकिता लोखंडे फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ से पहले बॉलीवुड में कदम रख चुकी है। अभनेत्री ने कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ में एहम किरदार निभाया था। ऐसे में अब एक बार फिर वो बड़े पर्दें पर वापसी करने जा रही है।

Share This Article