National : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

Renu Upreti
2 Min Read
Bihar CM Nitish Kumar resigns
Bihar CM Nitish Kumar resigns

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आज सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना त्यागपत्र दे दिया।मीडिया रिपोर्ट में मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। नीतिश के इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम आवास में जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को एनडीए में वापसी के बारे में सूचित किया गया।

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश?

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा “आज हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और जो सरकार थी उसको भी समाप्त करने का प्रस्ताव हमने राज्यपाल को दे दिया है। सभी लोगों की राय, अपनी पार्टी की राय, सब ओर से राय आ रही थी। हमने अपने लोगों की राय को सुन लिया और सरकार को समाप्त कर दिया है। पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए थे, इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लगी, इसलिए हम लोगों ने आज इस्तीफा दे दिया है, अलग हो गए हैं। अब नए गठबंधन में जा रहे हैं। पहले जो पार्टियां एक थीं (जदयू और बीजेपी), आज फैसला करेंगी तो आग बताएंगे।”

Share This Article