Uttarakhand : नैनीताल के दाऊद हुसैन की बॉलीवुड में एंट्री, आमिर खान की फिल्म में आएंगे नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल के दाऊद हुसैन की बॉलीवुड में एंट्री, आमिर खान की फिल्म में आएंगे नजर

Uma Kothari
1 Min Read
nainital dawood hussain in aamir khans film LAPATA LADIES

उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाले दाऊद हुसैन को बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला है। आमिर खान की फिल्म ने उन्हें बड़ा ब्रेक मिला है। आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दाऊद एहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव द्वारा किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म लापता लेडीज एक मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म लापता लेडीज की कहानी

आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज में दाऊद हुसैन एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। इस फिल्म में शादी के बाद दुल्हन की मुंह दिखाई के दौरान पता चलता है की दुल्हन बदल गई है। ट्रेन से गांव लाने के समय दुल्हन बदल जाती है। ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है।

लापता लेडीज की स्टारकास्ट

इस फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता आदि कलाकार भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। नैनीताल निवासी दाऊद रंगमंच के फेमस कलाकार मंजूर हुसैन के बेटे हैं। इस फिल्म से पहले वो जामताड़ा और ट्रिप टू लद्दाख में भी अभिनय कर चुके है।

Share This Article