उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश भर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
बदरीनाथ धाम पहुंचे विहिप कार्यकर्ता
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह में आने वाले मेहमानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राम मंदिर का कलश लेकर बुधवार को बदरीनाथ पहुंचे।
ध्यान में बैठे साधुओं को दिया राम मंदिर का निमंत्रण
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता ने बदरीनाथ धाम में शीतकाल के लिए ध्यान में बैठे साधुओं को निमंत्रण पत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।