Dehradun : सीएम धामी ने सौंपे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, उज्जवल भविष्य के लिए की कामना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने सौंपे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, उज्जवल भविष्य के लिए की कामना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें 15 सहायक लेखाकार और 11 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं। सीएम ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

सीएम ने कहा सभी चयनित कार्मिक लगन व कड़ी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और राज्य के विकास व जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर लाभ मिले इसमें समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सीएम धामी ने कहा कि यदि हम अपने कार्यक्षेत्र की शुरूआत के दौरान ही दिनचर्या बनाते हैं और नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करते हैं तो सभी कार्य सुगमता से पूरे होते हैं। कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने और लोगों की मदद करने की भावना सबके मन में होनी चाहिए। जब हम सही भावना से कोई कार्य करते हैं तो इससे मन में संतुष्टि का भाव होता है।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक भर्ती प्रक्रियाएं गतिमान हैं। भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद से सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता से हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।