Big News : मकर संक्राति के स्नान के लिए जा रहें हैं हरिद्वार, तो दें ध्यान, पढ़ लें ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मकर संक्राति के स्नान के लिए जा रहें हैं हरिद्वार, तो दें ध्यान, पढ़ लें ट्रैफिक प्लान

Yogita Bisht
4 Min Read
TRAFFIC UPDATE

मकर संक्रांति के स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहंच रहे हैं। जिसको देखते हुए पुलिस मुस्तैद हो गई है। पुलिस ने हरिद्वार के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। शनिवार शाम पांच बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। रविवार शाम छह बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए रूट

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार। जबकि दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर है।

यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग

  1. यातायात का दबाव बढ़ने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-सर्विस लेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया से होते हुए वाहन जाएंगे। जबकि इन वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क करना होगा।

2. पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान – पंजाब और हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-NH 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-हरिद्वार। जबकि पार्किंग अलकनंदा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर होगी।

3. नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान – छोटे वाहनों के लिए नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू। जबकि बड़े वाहनों को नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क कराया जाएगा।

4. देहरादून और ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान- देहरादून, ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहा। जबकि वाहनों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

5. सिडकुल और शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान सिडकुल और शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन। जबकि ऋषिकुल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है।

6. दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।

ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान

  1. ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम तथा ई-रिक्शा के लिए भी डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। देहरादून और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।

2. ज्वालापुर से आने वाले ऑटो और विक्रम तथा ई-रिक्शे शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।

3. जगजीतपुर से आने वाले ऑटो और विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।

4. कनखल से आने वाले ऑटो और विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे।

5. बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम और ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे।

6. हिलबाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।

यहां रहेगा जीरो जोन

  1. चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
  2. शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
  3. भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।