National : Lohri Wishes In Hindi: फेर आ गईं भांगडे दी वारी, लोहड़ी मनाऊ दी करौ तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Lohri Wishes in Hindi: फेर आ गईं भांगडे दी वारी, लोहड़ी मनाऊ दी करौ तैयारी

Renu Upreti
3 Min Read
Lohri Wishes in Hindi
Lohri Wishes in Hindi

देश मं इस साल लोहड़ी का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। अब बस कुछ ही घंटे इस त्योहार को आने के बाकी है। लोहड़ी के मौके पर अग्रनिदेव की पूजा की जाती है। शाम के समय पहले ढेरों लकड़ी इकट्ठा कर अलाव जलाते हैं, इसके बाद आग के चारों ओर चक्कर लगाते हुए अग्नि में रेवड़ी, मूंगफली, तिल, गुड़ चढ़ाया जाता है। लोग इस दौरान जमकर नाचते हैं। गीत गाते हैं। ऐसे में आप सभी मजेदार शायरी भेजकर अपने खास लोगों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही (Lohri Wishes in Hindi) शानदार शायरी और संदेश लेकर आए हैं।

Lohri Wishes in Hindi

1.फिर आ गई नाचने की बारी,

लोहड़ी मनाने की कर ले तैयारी,

होकर इकट्ठे सब आ जाओ,

लोहड़ी के तुम गीत गाओ।

हैप्पी लोहड़ी

Lohri shayari

2.लोहड़ी आए बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला

चांद भी करे आप पर ही उजाला

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Lohri Wishes in Hindi

3.मीटी बोली, मीठी जुबान ते मीठे ही पकवान,

मेरी तरफ से आपको लोहड़ की यही शुभ पैगाग।

लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

Lohri shayari

4.लो आ गई लोहड़ी वे…

बना लो जोड़ी वे..

कलाई कोई यूं थामों..

ना जावे छोड़ी वे….

5.पॉर्पकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्योहार आने के तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

मुबारक हो आपके लोहड़ी का त्योहार।

Lohri Wishes in Hindi

6.लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं सारे गम,

बस खुशियां ही खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम

हैप्पी लोहड़ी 2024

Lohri shayari

7.सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी मुबारक।

8.हवाओं के साथ पैगाम भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है।  

Lohri shayari

9.गन्ने दे रस तो चिन्नी दी बोरी

फेर बना उस्तों मिट्ठी- मिट्ठी रेवरी

रल मिल सारे खइया तिल दे नाल

ते मनिए अस्सी खुशियां भरी लोहरी

लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

10.आ गईं भांगडे दी वारी

लोहड़ी मनाऊ दी करौ तैयारी

अग्ग दे कोल सारे आओ

सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,

लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

Share This Article