Entertainment : Merry Christmas Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही बिगड़ा कैटरीना-विजय की फिल्म का खेल, जानें कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Merry Christmas Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही बिगड़ा कैटरीना-विजय की फिल्म का खेल, जानें कलेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
MerryChristmas_

Merry Christmas Box Office Collection Day 1: कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेरी क्रिसमस'(Merry Christmas) सिनेमाघरों में 12 जनवरी को दस्तक दे चुकी है।

सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में पहली बार कैटरीना और तेलुगु स्टार की जोड़ी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उस हिसाब से फिल्म की शुरुआत अछि नहीं रही।

MerryChristmas_

पहले दिन ही पिट गई Merry Christmas

दर्शक कैटरीना और विजय की इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। लेकिन बोस ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई। ‘मेरी क्रिसमस’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन के आकड़ें सामने आ गए है।

पहले दिन इतना किया कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेरी क्रिसमस ने पहले दिन केवल 2.55 करोड़ का बिज़नेस किया है। अगर ऐसे ही आने वाले दिनों में भी मेरी क्रिसमस की रफ़्तार रही तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप जाएगी। कैटरीना की ये फिल्म उनकी सबसे काम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन की कमाई के बाद अगर वीकेंड में भी कमाई में उछाल नहीं आता है तो ये फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी।

Merry Christmas की स्टार कास्ट

फिल्म में मौजूद एक्टर्स की बात करें तो कैटरीना और विजय के अलावा इस फिल्म में टीनू आनंद, अदिति गवारेकर,विनय पाठक और संजय कपूर आदि अभिनय करते नज़र आएंगे। राधिका आप्टे का इस फिल्म में कैमियो रोल है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति रोमांस करते नज़र आएंगे।

Share This Article