Entertainment : Shah Rukh Khan ने उत्तरकाशी टनल हीरोज़ को लगाया गले, खिंचवाई सेल्फी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shah Rukh Khan ने उत्तरकाशी टनल हीरोज़ को लगाया गले, खिंचवाई सेल्फी

Uma Kothari
2 Min Read
shahrukh khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes

Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes: बुधवार को सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक इवेंट में गए। इस इवेंट में वो उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने वाले हीरोज से मिले। साथ ही उन्होंने उनके साथ सेल्फी भी खिचवाई। शाहरुख़ खान का ये अंदाज़ देख फैंस काफी खुश हो गए।

उत्तरकाशी टनल के हीरोज को किया गया सम्मानित

बता दें की शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनको इंडियन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। इसी इवेंट में उत्तरकाशी में माइनर्स की जान बचाने वाले हीरोज को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के डायरेक्टर जनरल अतुल करवाल, रैट होल माइनर्स मुन्ना आदि शामिल थे।

Shah Rukh Khan से की सेल्फी की मांग

shahrukh selfie with Uttarkashi Tunnel Heroes_

अवार्ड मिलने के बाद जब उत्तरकाशी हीरोज से पुछा गया की वो शाहरुख़ खान से रिक्वेस्ट करेंगे की इस रेस्क्यू अभियान पर फिल्म बनाए। तो इसपर हीरोज ने एक अलग सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा “दिल बहुत ज्यादा धड़क रहा है. मैं आपसे और क्या कह सकता हूं। लेकिन एक ख्वाहिश है हमारी। एक सेल्फी तो आपके साथ बनती है।”

शाहरुख खान ने जीता सबका दिल

इसके बाद शाहरुख़ तुरंत मंच पर गए और जाकर माइनर्स के गले लग गए। एक-एक करके उन्होंने सभी माइनर्स से हाथ मिलाया। इसके अलावा अभिनेता ने सबके साथ सेल्फी भी खींची। किंग खान का ये अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया। सोशल मैदा पर लोग उनकी तारीफ कर रहे है।

Share This Article