Entertainment : Video: Ira Khan और Nupur Shikhare ने की क्रिश्चियन वेडिंग, व्हाइट गाउन में खूबसूरत लगी आमिर खान की लाडली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Video: Ira Khan और Nupur Shikhare ने की क्रिश्चियन वेडिंग, व्हाइट गाउन में खूबसूरत लगी आमिर खान की लाडली

Uma Kothari
2 Min Read
Ira Khan And Nupur Shikhare Christian Wedding (1)

Ira Khan And Nupur Shikhare Christian Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर ली है। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग की है। ऐसे में क्रिश्यचियन वेडिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आयरा-नूपुर की हुई क्रिश्यचियन शादी

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 10 जनवरी को क्रिश्यचियन शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। इस दौरान कपल ने क्रिश्यचियन स्टाइल आउटफिट पहना हुआ था। आयरा ने इस दौरान न्यूड मेकअप किया हुआ था।

Ira Khan And Nupur Shikhare Christian Wedding (1)

हाथों में हाथ डालकर कपल ने ली एंट्री

आयरा ने व्हाइट गाउन पहना हुआ था। उन्होंने उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी हुई थी। तो वहीं दूल्हे राजा नूपुर ने बेज थ्री पीस सूट पहना हुआ था। इस लुक में वो काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों ने हाथों में हाथ डालकर एंट्री ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एंट्री के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की।

ira khan christian wedding

आयरा खान-नूपुर का रोमांटिक डांस

आयरा और नूपुर के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं। एक वीडियो में आयरा और नूपुर रोमांटिक डांस करते हुए भी नज़र आए।

कपल ने संगीत सेरेमनी में मचाया धमाल

शादी से पहले कपल का संगीत फंक्शन था। जिसमें आयरा लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। संगीत में आमिर खान और बाकी परिवार के सदस्य खूब मस्ती करते नज़र आए। संगीत की भी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं।

Share This Article