Highlight : टिहरी : कांग्रेसियों ने की अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, सौंपा ज्ञापन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : कांग्रेसियों ने की अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Yogita Bisht
2 Min Read
ज्ञापन

टिहरी में कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने और वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देवप्रयाग- नरेंद्रनगर के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी व प्रदेश के पूर्व कांग्रेस सचिव दिनेश भट्ट के नेतृत्व में नरेंद्रनगर शहर में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार ने कहा कि वे अपने स्तर से आज ही ज्ञापन तुरंत उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे।

वीआईपी के नाम पर सरकार साधे हुए है चुप्पी

कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंकिता के पिता ने वीआईपी के नाम का खुलासा करते हुए,
पौड़ी जनपद के डीएम को विगत 6 जनवरी को पत्र प्रेषित कर दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, कहा कि उनका ये पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है लेकिन इस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।

भाजपा सरकार में मां- बहनें नहीं है सुरक्षित

कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस सरकार में मां- बहनें कतई भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया गया और वीआईपी का नाम सार्वजनिक कर उसे कठोर सजा नहीं दी गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।