National : निर्वाचन आयोग ने कहा EVM में कोई खामी नहीं, कांग्रेस के पत्र को किया खारिज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निर्वाचन आयोग ने कहा EVM में कोई खामी नहीं, कांग्रेस के पत्र को किया खारिज

Renu Upreti
3 Min Read
Election Commission said there is no flaw in EVM, rejected Congress's letter

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी लिखा थी और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए इंडिया प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के लिए समय मांगा था। आयोग ने जयराम रमेश के पत्र का जवाब देते हुए चिट्ठी लिखी है। आयोग ने अपने पत्र में जवाब दिया है कि EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर वो पहले ही अपना स्टैंड साफ और स्पष्ट कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी EVM और VVPT के मुद्दे पर अपना फैसला सुना चुके हैं।

ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं

हालांकि आयोग सुप्रीम कोर्ट के समक्ष EVM और वीवीपैट के मुद्दे पर दाखिल ताजा अर्जी में भी अपना जवाब दाखिल कर चुका है। निर्वाचन आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में कहा है कि रमेश न तो खुद सुप्रीम कोर्ट में EVM और वीवीपैट के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की थी वह भी अभी तक कोर्ट के समक्ष लंबित ही है। आयोग ने कहा कि EVM में कोई खामी या अनियमितता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश की विभिन्न अदालतों नें इस संबंध मे कई बार यह स्पष्ट किया जा चुका है।

आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा कि EVM और VVPT की पारदर्शिता के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। कोर्ट ने न केवल उसे खारिज किया बल्कि उसे पब्लिसिटी स्टंट बता कर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया था।

चुनावी तैयारियों पर निर्वाचन आयोग की बैठक

वहीं देश भर में आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों के दौरे का श्रीगणेश करने से पहले निर्वाचन आयोग उप निर्वाचन आयुक्तों के साथ अहम बैठक कर रहा है। उपायुक्तों ने हाल ही में देश के अधिकांश राज्यों का दौरा पूरा किया है। निर्वाचन आयोग राज्यों के क्रमवार दौरों की शुरुआत आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से कर रहा है। रविवार से बुधवार तक यह दौरा रहेगा। इसके ठीक पहले शनिवाक को निर्वाचन आयोग के उपायुक्त आयोग को हाल ही में किए लगभग सभी राज्यों के दौरे की रिपोर्ट देंगे। आयोग अपने दौरे में इस रिपोर्ट को भी अपनी बैठकों का आधार बनाएगा।

TAGGED:
Share This Article