Entertainment : Devara Release Date: नए साल पर फैंस को Jr NTR का तोहफा, किया देवरा की रिलीज डेट का खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Devara Release Date: नए साल पर फैंस को Jr NTR का तोहफा, किया देवरा की रिलीज डेट का खुलासा

Uma Kothari
2 Min Read
devara release date

Devara Release Date: नए साल पर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। काफी समय से अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ (Devara) के चलते खबरों में बने हुए थे। ऐसे में फैंस भी फिल्म का काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। इसी बीच अभिनेता ने फैंस के लिए रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज़ होगा Devara का टीजर?

अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स(ट्वीटर) पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में वो समुद्र में एक नाव पर खड़े हुए दिखाई दे रहे है। अभिनेता ने ब्लैक पैंट और शर्ट पहनी है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “नया साल मुबारक हो। ‘देवरा’ की पहली झलक 8 जनवरी, 2024 को जारी की जाएगी।” ऐसे में इसे ये साफ़ हो गया है की फिल्म का टीज़र 8 जनवरी, 2024 को जारी किया जाएगा।

कब रिलीज होगी Devara?

टीज़र की डेट के साथ फिल्म के ट्रेलर की डेट का भी ऐलान हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की 5 अप्रैल साल २०२४ को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के अलावा सैफ अली खान भी अभिनय करते नज़र आएंगे।सैफ का इस फिल्म में ‘भाइरा’ का रोले होगा। इसके अलावा जान्हवी कपूर भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। सैफ और जान्हवी पहली बार एनटीआर के साथ काम करते दिखाई देंगे।

Share This Article