National : सब्जी बेचने वाले शख्स ने राम मंदिर को दी अनोखी घड़ी, एक साथ दिखाती है नौ देशों का समय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सब्जी बेचने वाले शख्स ने राम मंदिर को दी अनोखी घड़ी, एक साथ दिखाती है नौ देशों का समय

Renu Upreti
2 Min Read
Ram temple got the gift of a unique clock, shows the time of nine countries simultaneously

राम मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई रामलला के लिए अपने-अपने स्तर पर कुछ न कुछ भेंट कर रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ के एक सब्जी विक्रेता अनिल कुमार साहू ने एक पेटेंट वर्ल्ड  क्लॉक को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा है। इसकी खासियत ये है कि ये घड़ी एक साथ 9 देशों का समय बताती है।

नौ देशों का समय दिखाती है घड़ी

ये अनोखी वर्ल्ड क्लॉक राम मंदिर, अयोध्या जंक्शन और हनुमानगढ़ी मंदिर को समर्पित की गई है। इसमें एक साथ नौ देशों का समय दिखता है। वर्ल्ड क्लॉक को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया है।

नई मूर्ति ग्राउंड लेवल से 71 इंच ऊंची

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि भगवान एक हैं, मूर्तियां अलग-अलग बैं। 21-22 जनवरी को वर्तमान मूर्ति गर्भगृह में लाई जाएगी। पुरानी मूर्ति बैठी मुद्रा में थी, नई मूर्ति खड़ी मुद्रा में है। 4-5 साल की उम्र के आधार पर रामलला की नई मूर्ति ग्राउंड लेवल से 71 इंच ऊंची है। सभी लैब टेस्टिंग के बाद मूर्ति निवारण के लिए तीन पत्थर चुने गए हैं।

TAGGED:
Share This Article