Big News : पहले घर में घुसकर पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा, फिर उडा़ ले गए लाखों की नकदी और जेवर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहले घर में घुसकर पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा, फिर उडा़ ले गए लाखों की नकदी और जेवर

Yogita Bisht
2 Min Read
घर में घुसकर चोरी

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभी एटीएम से लूट के मामले को दो दिन भी नहीं हुए थे कि एक और मामला सामने आया है। काशीपुर में बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिता और पुत्र को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वो घर से लाखों की नकदी और जेवर लेकर भाग गए।

घर में घुसकर पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटा

काशीपुर में मंगलवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। अभी तक एसबीआई एटीम को लूटने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया था कि बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि दड़ियाल रोड पर स्थित स्कूल संचालक यशपाल सिंह चौहान के घर में कुछ नकाबपोश जबरदस्ती घुसे और उनके बेटे और उन्हें बंधक बनाकर उनको पीटा। इसके बाद घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आठ से ज्यादा बदमाश घर में घुसे थे।

हथियारों के साथ आए थे नकाबपोश बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे नकाबपोश बदमाश यशपाल सिंह चौहान के घर में घुसे। उन्हें और उनके बेटे हिमांग को बंधक बनाकर पीटा। इस दौरान मकान में किराए पर रहने वाली दो युवतियां उठ गई। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर घटना की जानकारी पुलिस और पड़ोसियों को दी। लेकिन जब तक पड़ोसी पहुंचे बदमाश लूट के बाद फरार हो चुके थे।

चोरों का नहीं चल पाया पता

पड़ोसियों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन पुलिस को अब तक बदमाशों को बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।